Jun 29, 2024, 04:38 PM IST

India की जीत के बाद Axar Patel पर बने ऐसे मजेदार Memes, हो गए Viral

Puneet Jain

बीते गुरुवार को भारत ने इंग्लैंड को टी 20 वर्ल्ड कप में धूल चटा दी थी. 

इस शानदार जीत के बाद भारत ने टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी जगह बना ली है, जहां भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से है.

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत में अक्षर पटेल ने अहम भूमिका निभाई है. 

अक्षर ने महज चार ओवरों में केवल 23 रन देकर इंग्लैंड के तीन दिग्गज बल्लेबाज (जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली) को वापसी का रास्ता दिखाया है. 

अक्षर की शानदार  परफॉर्मेंस के बाद सोशल मीडिया पर उनके लिए तारीफों की बाढ़ आ गई है और लोग उनपर तरह-तरह के मीम्स भी बना रहे हैं. 

एक यूजर ने अक्षर की तुलना महात्मा गांधी यानी बापू से कर दी.

उसने लिखा 'बापू 1947 से ही अंग्रेजों को आउट कर रहे हैं.' बता दें कि टीम में सभी खिलाड़ी उन्हें बापू नाम से संबोधित करते हैं. 

मैच में अक्षर ने जिस तरह से जोस बटलर का विकेट लिया था, उसके बाद मैच का पूरा रुख ही बदल गया.

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए अक्षर किसी हीरो से कम नहीं रहे हैं. 

उन्होंने 7 मुकाबलों में महज 15.50 के एवरेज और 6.88 के इकोनॉमी रेट के साथ 8 विकेट लिए हैं. वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 45 रन बनाए हैं.