Mar 28, 2025, 11:49 AM IST

भारत के इस पड़ोसी देश में है दूसरा ताजमहल

Sumit Tiwari

आगरा स्थित ताजमहल का दीदार करने लोग दुनियाभर से आते हैं. सभी को एक बार तो ताजमहल देखने की मंशा रहती ही है. 

दुनिया के आठ अजूबों में से एक ताजमहल सभी को अपनी ओर आकर्षित करता हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में ताजमहल एक नहीं बल्कि दो हैं. 

हां ये बात जानकर आपको जरूर हैरानी हुई होगी, लेकिन ये सच हैं. 

दुनिया का दूसरा ताजमहल भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में स्तिथ हैं.

इस ताजमहल का निर्माण 2008 में हुआ था. इसे बनने में 5 साल का समय लगा. 

इसका निर्माण बांग्लादेश के बडे़ फिल्म निर्माता अहसानुल्लाह मोनी ने 56 मिलियन डॉलर में करवाया था. 

इसे बनवाने के पीछे की कहानी है कि जो लोग पैसे न होने की वजह से असली ताजमहल न देख पाए वो ये इमारत देख सकते हैं.