Jul 7, 2024, 07:57 AM IST

King Kobra जो आकाश में उड़ता है

Anamika Mishra

कई लोगों का ऐसा मानना है कि तक्षक नाग आसमान में उड़ता है. 

ये सांप देखने में सुदर होता है और इसके शरीर पर चंदन जैसा धब्बा होता है. 

इस सांप को भगवान शिव के गले में रहने वाले वासुकी नाग के परिवार का बताया जा रहा है.

इस सांप को 900 साल पुराना बताते हुए इसका संबंध महाभारत से भी जोड़ा जाता है. 

एक्सपर्ट्स ने बताया की तक्षक नाग उड़ता नहीं है बल्कि हवा में तैरता यानी ग्लाइड करता है. 

विशेषज्ञ के मुताबिक ये सांप एक डाल से दूसरे डाल पर छलांग लगाता है न कि उड़कर पहुंचता है.

इस सांप को आर्नेट फ्लाइंग स्नेक, टक्का नाग, क्राइसोपेलिया अर्नेटा और ग्लाइडिंग स्नेक भी कहा जाता है.

माना जाता है इसी सांप ने राजा परीक्षित को डसा था जिस कारण उनकी मृत्यु हो गई थी.  

ऐसा माना जाता है कि ये सांप नागों का राजा होता है.