Jun 17, 2024, 03:54 PM IST

कहां लगा है 'अनोखा ATM'? रुपये की जगह निकलती है ये खास चीज

Puneet Jain

अपने पैसे निकालने के लिए लोग अक्सर ATM का इस्तेमाल करते हैं.

लेकिन क्या कभी आपने किसी एटीएम से थैले निकलते हुए देखा या सुना है?

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एटीएम मशीन से थैले निकल रहे हैं.

वीडियो में एक शख्स मशीन के अंदर दस रुपये का नोट डालता है, जिसके बाद उसमें से एक थैला निकलता है.

मशीन के ऊपर लिखा है 'थैला मशीन. थैला मात्र 10 रुपये में. एक थैला 100 प्लास्टिक पर भारी, मेरा थैला मेरी जिम्मेदारी'.

दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जगह-जगह थैला एटीएम लगाए गए हैं.  

इंदौर में हर जगह पॉलिथीन पर रोक लगा दी गई है.

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @VickyAarya007 नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है.