Feb 22, 2025, 11:49 AM IST

यहां पाया जाता है सबसे मोटा किंग कोबरा

Aditya Prakash

लोगों के जेहन में एक बात अक्सर घूमती है कि दुनिया का सबसे मोटा किंग कोबरा कहां पाया जाता है.

आपको बताते चलें कि उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सबसे लंबा किंग कोबरा पाया गया. सबसे लंबा होने की वजह से ये सबसे मोटा भी होता है.

इस किंग कोबरा की लंबाई की बात करें तो वो 23 फ़ुट 9 इंच की है.

किंग कोबरा दुनिया के सबसे विषैले सांपों में से एक होता है.

भारत में इसे नाग देवता के तौर पर पूजते हैं. किंग कोबरा को भारत में नागराज भी कहा जाता है.

किंग कोबरा दक्षिण पूर्व एशिया और भारत के कई पार्ट्स में बड़े स्तर पर मिलते हैं.

किंग कोबरा ओफ़ियोफ़ैगस जीनस और एलापिडे परिवार का सांप है.