Feb 4, 2025, 11:46 AM IST

भारत की वह अनोखी नदी, जो उल्टी दिशा में बहती है!

Raja Ram

भारत में नदियां जीवन और आस्था का प्रतीक मानी जाती हैं. हर नदी की अपनी कहानी है.

अधिकांश नदियां पश्चिम से पूर्व की ओर बहती हैं, लेकिन एक नदी ऐसी है जो उल्टी दिशा में बहती है.

एक नदी है जो पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है, यह दिशा सभी अन्य नदियों से अलग है. क्या है इसका कारण?

यह नदी अमरकंटक से निकलती है और अरब सागर में गिरती है. इसके रास्ते पर कुछ खास बातें छिपी हैं.

नर्मदा नदी भारत की एकमात्र नदी है जो पश्चिम की ओर बहती है. यह नदी अन्य नदियों से बहुत अलग है.

नर्मदा नदी को भारतीय संस्कृति में बहुत महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है. इसे पवित्र नदी माना जाता है.

नर्मदा ने विवाह के लिए अनोखी शर्त रखी थी, जिसे राजकुमार ने पूरा किया, लेकिन अंत में नर्मदा ने शादी से इंकार कर दिया

यह घटना नर्मदा के उल्टे बहाव का कारण मानी जाती है. यह एक दिलचस्प कहानी और नदी से जुड़ी किवदंती है.

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.