Jan 22, 2025, 01:49 PM IST
भारत में एक ऐसा गांव है जहां लोग केवल संस्कृत में बात करते हैं?
यह गांव कर्नाटक के शिमोगा जिले में स्थित है.
मात्तुर गांव में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग संस्कृत में संवाद करते हैं. यहां यह भाषा जीवन का हिस्सा बन चुकी है.
यहां की वेशभूषा और जीवनशैली प्राचीन भारत की याद दिलाती है, जो संस्कृत के प्रति गांव की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
मात्तुर गांव के लोग संकेती समुदाय से हैं, जो 600 साल पहले केरल से यहां बसने आए थे. घरों की दीवारों पर संस्कृत के स्लोगन्स मिलते हैं.
गांव की दीवारों पर संस्कृत में लिखे स्लोगन्स जैसे 'मार्गे स्वाच्छताय विराजते' और 'ग्राम सुजानाह विराजन्ते' प्राचीन परंपराओं को जीवित रखते हैं.