इस मुस्लिम देश में देह व्यापार पर नहीं है कानूनी प्रतिबंध
Aditya Prakash
वेश्यावृत्ति को दुनिया का सबसे पुराने पेशाओं में से एक माना जाता है.
पैसों के लिए शारीरिक संबंध स्थापित करने के बिजनेस को देह व्यापार या वेश्यावृत्ति कहते हैं.
इसे जिस्मफरोशी का धांधा भी कहते हैं. इसे समाज में अनैतिक काम समझा जाता है माना जाता है.
भारत में भी देह व्यापार का पेशा बैन हो चुका है. इसे चोरी-छुपे फिर भी चलाया जाता है.
भारत का एक पड़ोसी मुस्लिम देश ऐसा भी है जहां देह व्यापार कानूनी है.
वो देश है बांग्लादेश, वहां पर देह व्यापार के पेशे को लेकर कुछ नियम-कायदा बना हुआ है.
बांग्लादेश में कोई भी शख्स यूं ही देह व्यापार नहीं स्टार्ट कर सकता, उसके लिए उसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होता है. साथ ही एक एफिडेविट जमा करता पड़ता है.