ये 5 जीव ज्वालामुखी विस्फोट होने के बाद भी बच सकते हैं
Akanchha Singh
ज्वालामुखी जब फटती है तो कई जीव मर जाते हैं.
लेकिन कुछ ऐसे जीव भी हैं जो खुद को ज्वालामुखी के फटने से बचाने की क्षमता रखते हैं.
इस तरह के जीव कठोर से कठोर परिस्थितियों में भी खुद को बचा सकते हैं.
इस तरह के जीव कठोर से कठोर परिस्थितियों में भी खुद को बचा सकते हैं.
लैंड इगुआना खुद के शरीर के तापमान को कंट्रोल करने के लिए ज्वालामुखी चट्टानों पर घूप सेंकते और ठंड के दौरान गर्मी लेने के लिए चट्टानों के नीचे छिपते हैं.
वहीं छोटे फ्लेमिंगो ज्वालामुखी के ही वातावरण में पनपते हैं. इसके लिए मौसम की चरम स्थितियां सामान्य बात है.
इनको समूह में रहना पसंद है. इतना ही नहीं ये जीव उबलते हुए पानी को भी पीने की क्षमता रखते हैं.
नेने गीज हवाई द्वीपों पर पाए जाते हैं. ये शाकाहारी होते हैं. इनकी टांगे और और पंजे दूसरे जीवों की तुलना में काफी मजबूत होती हैं
थर्मोफाइल वो जीव है जो 41 से 122 डिग्री सेल्सियस के तापमान में पनपता है. अगर इसे आसान शब्दों में कहें तो थर्मोफाइल एक सूक्ष्मजीव है.
थर्मोफाइल वो जीव है जो 41 से 122 डिग्री सेल्सियस के तापमान में पनपता है. अगर इसे आसान शब्दों में कहें तो थर्मोफाइल एक सूक्ष्मजीव है.