Sep 4, 2024, 10:54 PM IST

ये 5 जीव अपने ही पार्टनर और बच्चों बना लेते हैं भोजन

Rahish Khan

इंसान हो या जानवर हर कोई अपने बच्चों से प्यार करता है. उनपर किसी भी तरह की मुसीबत नहीं आने देता.

लेकिन कुछ ऐसी जीव भी धरती पर मौजूद हैं, जो भूख लगने पर अपने पार्टनर ही नहीं, बल्कि बच्चों को भी खा जाते हैं.

आज हम आपको ऐसे ही 5 जीवों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शिशुओं की हत्या के कारण बनते हैं.

मासूम से दिखने वाला चूहा (Hamster) कैद में होने पर अपने पार्टनर और बच्चों को खा जाता है.

मादा सैंड टाइगर शार्क (Sand Tiger Shark) अपने गर्भ में ही बच्चे को यानी भ्रूण को खा जाती है.

प्रेएरी डॉग (Prairie Dog) भी इस मामले में खतरनाक माना जाता है. वह भी नवजात बच्चों खा जाता है.

ब्लैक विडो मकड़ी (Southern black widow) संबंध बनाने के बाद अपने ही पार्टनर को निगल जाती है.

ब्लेनी फिश (Blenny Fish) भी अपने बच्चों को मार डालती है. क्योंकि उनके अंदर आतुरता ज्यादा होती है.