Nov 28, 2024, 12:19 PM IST

भारत की इन 5 जगहों पर है पाकिस्तान का है कब्जा

Akanchha Singh

भारत में कई खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं, जहां पाकिस्तान अपना कब्जा जमाता है.

लेकिन यह जगहें प्राकृतिक सुंदरता से भरी हुई है.

गिलगित-बाल्टस्तान इसकी सुंदरता आपके मन को मोह लेगी.

गिलगित-बाल्टस्तान इसकी सुंदरता आपके मन को मोह लेगी.

यह 4900 फुट की ऊंचाई पर स्थित है. इतना ही नहीं पाकिस्तान इस पर 1947 से कब्जा जमाकर रखा है.

नीलम घाटी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित है.

नीलम घाटी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित है.

शारदा तहसील नीलम जिले की एक छोटी से तहसील है. इसका नाम हिंदू देवी शारदा माता के नाम पर पड़ा है.

आरंग केल नीलम घाटी में मौजूद एक गांव है. यहां से आप मन को मोह लेने वाले नजारे देख सकते है. 

काराकोरम पास यह भारत पाकिस्तान के बीच बसा पर्वतीय दर्रा है. यह जगह ट्रेकिंग के लिए काफी पॉपुलर