सर्दियों में सिक्किम की ये 6 जगहें किसी जन्नत से कम नहीं
Akanchha Singh
सिक्किम भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक माना जाता है.
सिक्किम भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक माना जाता है.
ठंड के मौसम में सिक्किम की कई ऐसी जगहें जहां आप घूमने का प्लान बना सकते हैं.
कूपुक लेक को फ्रोजन लेक के नाम से जाना जाता है.
यह समुद्र तल से 13,066 फीट की ऊंचाई पर है. वहीं यहां कि खास बात ये है कि ये हाथी जैसी दिखती है.
इसके बाद आप युमथांग वैली भी जा सकते हैं. इसे सिक्किम की वैली ऑफ फ्लावर्स के नाम से भी जाना जाता है. यहां हजारों तरह की प्रजातियों के फूल पाए जाते हैं.
जीरो पॉइंट को युमे सामदोंग के नाम से भी जाना जाता है. यह समुद्र तल से 15300 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. वहीं इस जगह पर गर्म पानी के 14 झरने और 3 नदियों का संगम है.
लाचुंग गांव लाचेन और लाचुंग नदियों के किनारे में बसी एक घाटी है. इसे याक की घाटी के नाम से भी जाना जाता है.
सिक्किम का रवांगला गांव पीलिंग और गंगटोक से जुड़ा हुआ है. यहां सर्दियों में आपको बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
गुरुडोंगमार लेक भारत की सबसे सुंदर झीलों में आता है.