Apr 19, 2025, 02:41 PM IST
इन 7 जरूरी हेल्पलाइन नंबरों को रखें हमेशा याद
Raja Ram
कभी भी कोई इमरजेंसी हो सकती है – हादसा, आग, या अपराध. ऐसे समय में तुरंत मदद जरूरी होती है.
भारत सरकार ने कुछ जरूरी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिनसे तुरंत सहायता मिल सकती है.
अगर किसी अपराध की रिपोर्ट करनी हो, खतरे में हों या पुलिस की तुरंत जरूरत हो – 100 नंबर डायल करें.
आग लगने पर बिना देरी के 101 नंबर पर कॉल करें. नजदीकी फायर स्टेशन को अलर्ट किया जाता है.
1090 और 1091 – महिला सुरक्षा के लिए हैं. 1098 – बच्चों के शोषण या बाल मजदूरी की सूचना देने के लिए.
अगर कोई ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है या साइबर अपराध की शिकायत करनी हो तो 1930 पर कॉल करें.
इन हेल्पलाइन नंबर्स की जानकारी हर किसी को होनी चाहिए. ये नंबर संकट की घड़ी में आपके सबसे बड़े सहायक बन सकते हैं.
Next:
सोने से पहले क्यों पढ़ना चाहिए किताब?
Click To More..