Mar 26, 2025, 11:28 AM IST
अपने बच्चों को खाते हैं ये 5 जानवर
Anamika Mishra
जंगल के जानवर अपना पेट भरने के लिए शिकार करते हैं.
लेकिन कुछ जानवर ऐसे होते हैं जो अपने ही बच्चों को खा जाते हैं.
नर शेर अक्सर बच्चों को मारते हैं और कभी-कभी शावकों को खाते हैं.
हैम्स्टर माताएं अपने युवा को खा सकती हैं यदि उन्हें तनाव या खतरा महसूस होता है या अगर बच्चे कमजोर या बीमार होते हैं.
कभी-कभी, मुर्गियां तनाव या पोषण की कमी से कमजोर या विकृत चूजों को खा जाती हैं.
मां खरगोश अपने बच्चों को खा सकती हैं, यदि उन्हें पास में खतरा महसूस होता है या अगर बच्चा स्वस्थ नहीं है.
कई मछलियां ऊर्जा बचाने के लिए अपने तलना खाती हैं या अगर स्थान और भोजन सीमित होता है.
खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.
Next:
दुनिया के वो 5 जेल, जहां कैदियों को मिलता है होटल जैसा अनुभव
Click To More..