Jul 11, 2025, 09:53 AM IST

बिना दिल के भी जिंदा रहते हैं ये जीव 

Anamika Mishra

जिंदा रहने के लिए दिल का धड़कना जरूरी है.

लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में ऐसे जीव भी हैं जो बिना दिल के भी जिंदा रह सकते हैं. 

जेलीफिश एक ऐसी समुद्री जीव है जिसमें न तो दिल होता है, न ही दिमाग और न खून होता है.

फ्लैटवर्म भी बिना दिल के जिंदा रह सकते हैं. इनका शरीर इतना पतला होता है कि ऑक्सीजन सीधे सेल्स तक पहुंच जाता है. 

स्पंज सबसे सिंपल मल्टी सेल्युलर जीवों में से एक हैं. इनमें कोई अंग या टिश्यू नहीं होते, न ही दिल या सर्कुलेटरी सिस्टम होता है. 

स्टारफिश में भी दिल नहीं होता, लेकिन इनमें एक वॉटर वैस्कुलर सिस्टम होता है, जिससे पानी का दवाब कम होता है. 

हाइड्रा मीठे पानी का एक माइक्रोस्कोपिक जीव है. ये जीव भी बिना दिल के जिंदा रहता है. यह अपने शरीर की बाहरी परत और अंदरुनी परत की मदद से ऑक्सीजन लेते हैं.