May 26, 2024, 04:25 PM IST

Noida के पास हैं ये 5 किले, देखते ही हो जाएगा इतिहास से प्यार

Puneet Jain

पहले के समय में राजा-महाराजा अपने दुश्मनों से बचने के लिए कई किलों और गढ़ का निर्माण करवाया करते थे.

नोएडा के आस-पास भी ऐसे 5 किले मौजूद हैं, जो अपने इतिहास के लिए काफी मशहूर हैं.

घूमने के लिए आप इन किलों पर आने का प्लान बना सकते हैं.

बता दें कि नोएडा से मात्र 17 किलोमीटर दूर तुगलकाबाद किला मौजूद है, जहां आप मेट्रो से भी जा सकते हैं.

तुगलकाबाद किले के ठीक पास ही नाई का कोट पड़ता है. अपनी गाड़ी या मेट्रो की मदद से आप यहां आ सकते हैं.

वहीं इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन से बेहद नजदीक पुराना किला भी घूमने के लिए काफी अच्छा किला है.

अपने हजारों खंबों के लिए मशहूर आदिलाबाद किले तक पहुंचने के लिए आप मेट्रो से सफर कर सकते हैं. यहां पहुंचने के लिए सबसे नजदीक स्टेशन तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन है.

हौज खास मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद सीरी किला इतिहास के बारे में जानने के लिए बहुत अच्छी जगह है. यह किला सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुला रहता है.