Dec 6, 2024, 02:52 PM IST
ये है दुनिया के 5 सबसे बड़े पंख वाले पक्षी
Akanchha Singh
दुनिया में अधिकतर बड़े पक्षी आकाश में उड़ नहीं पाते हैं. यह ज्यादातर जमीन पर रहते हैं.
बता दें कि ये पक्षी अपने लंबे पैरों का इस्तेमाल कहीं भी घूमने के लिए करते हैं.
बता दें कि ये पक्षी अपने लंबे पैरों का इस्तेमाल कहीं भी घूमने के लिए करते हैं.
आइए जानते हैं दुनिया के 5 विशालकाय पक्षी के बारे में.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है वांडरिंग अल्बाट्रॉस का. जो 3.5 मीटर के पेखों वाला यह पक्षी है.
वहीं दूसरे नंबर पर आता है डेलमेटियन पेलिकन का नाम. इसका शरीर 1.8 मीटर तक है. साथ ही इसके पंखों का फैलाव 3.2 मीटर तक है.
तीसरे नंबर पर आता है माराबौ स्टॉर्क सारस. यह अफ्रीका में पाया जाता है. इसका पंख 3.7 मीटर तक है.
वहीं इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है एंडियन कोंडोर, जिसका पंख फैलाव करीब 3.2 मीटर तक है.
सबसे लास्ट में आता है कोरी बस्टर्ड का नाम आता है. इसका पंख का फैलाव 2.75 मीटर है.
Next:
भारत में मुस्लिमों से पहले किस धर्म के लोग रहते थे
Click To More..