Apr 4, 2025, 01:41 PM IST
ये हैं दुनिया में ड्राइविंग के लिए 5 सबसे सुरक्षित देश
Raja Ram
हाल ही में एक सर्वे में 53 देशों के ड्राइविंग सुरक्षा पर आंकड़े जुटाए गए.इस अध्ययन में सबसे सुरक्षित ड्राइविंग वाले देशों की सूची तैयार की गई.
यह सर्वे रोड सेफ्टी को लेकर किया गया था, जिसमें देशों की सड़क सुरक्षा, ड्राइविंग नियमों का पालन और सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को ध्यान में रखा गया.
इस सर्वे में कुल 53 देशों को शामिल किया गया और उनका मूल्यांकन किया गया कि कौन सा देश सड़क पर सबसे सुरक्षित है.
विभिन्न देशों में सुरक्षा मानकों, ट्रैफिक नियमों की सख्ती, और सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों के आधार पर रैंकिंग तैयार की गई.
यह सर्वे यह दिखाने का प्रयास था कि किन देशों में सड़क पर चलने के लिए सबसे अधिक सुरक्षा महसूस होती है और लोग नियमों का पालन करते हैं.
अब हम बात करते हैं उन देशों के बारे में जो ड्राइविंग के लिहाज से सबसे सुरक्षित हैं.
पहला स्थान नॉर्वे ने जीता है, जहां ट्रैफिक नियमों का पालन बेहद कड़ाई से किया जाता है.
दूसरे स्थान पर हंगरी, तीसरे पर आइसलैंड, चौथे पर जापान और पांचवें पर एस्टोनिया हैं. इन देशों में सड़क पर सुरक्षा की स्थिति सबसे बेहतर मानी जाती है.
Next:
Noida का फुल फॉर्म क्या है?
Click To More..