Jul 10, 2025, 02:40 PM IST

ये हैं दुनिया के 7 सबसे ज्यादा तीखे दांत वाले जानवर 

Anamika Mishra

दुनिया में कुछ जानवर ऐसे है जिनका साइज तो काफी छोटा है लेकिन, इनके दांत काफी तीखे हैं. 

लिम्पेट एक ऐसा जीव है, जिसके दांत स्टील से भी अधिक मजबूत होते हैं. 

पिरान्हा भले ही बड़े न हों, लेकिन उनके नुकीले, त्रिकोणीय दांत चीरने के लिए बने होते हैं.

समुद्र की अंधेरी गहराइयों में रहने वाली ड्रैगनफिश के लंबे, पारदर्शी नुकीले दांत होते हैं जो बेहद तीखे होते हैं.

ग्रेट व्हाइट में 300 से अधिक दांतेदार त्रिकोणीय दांत होते हैं जो कई पंक्तियों में व्यवस्थित होते हैं.

ड्रिलस घोंघा अपने अविश्वसनीय रूप से तीखे रेडुला से दूसरे घोंघों के खोल में छेद करके उनका शिकार करता है.

मगरमच्छ के काटने की शक्ति 3,700 psi (पाउंड प्रति वर्ग इंच) से भी ज्यादा होती है, जो हड्डियों को आसानी से कुचलने के लिए काफी है. 

मोरे ईल दरारों में छिप जाती है और बिजली की गति से हमला करके शिकार को आश्चर्यचकित कर देती है.