आज हम आपको दुनिया के 10 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे.
दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल है. ये अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कोलकाता रेलवे स्टेशन का नाम आता है. यहां 23 प्लेटफॉर्म हैं.
तीसरे नंबर पर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन है, यहां 18 प्लेटफॉर्म बने हैं.
वहीं इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हुबली रेलवे स्टेशन आता है. यहां दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है.
Gare du Nord, फ्रांस की राजधानी पेरिस का ये रेलवे स्टेशन यूरोप का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है.
इसके अलावा Shinjuku Station, Nagoya Station, Beijing South Railway Station, London Waterloo and Leipzig Hauptbahnhof जासे रेलवे स्टेशनों का नाम आता है.