May 8, 2025, 12:25 PM IST
इन देशों में हैं सोने का भंडार
Anamika Mishra
कई लोगों को सोना पहनना और खरीदना बेहद पसंद होता है.
ऐसे में आज हम आपको उन देशों के बारे में बताएंगे जहां सोने के पहाड़ हैं.
सऊदी अरब के मक्का मदीना में द महद अल धहाब पहाड़ी इलाका है.
इस जगह पर सोने की खदान है और हाई ग्रेड सोने का भंडार भी है.
अमेरिका के केंटकी राज्य में भी सोने का बड़ा भंडार है.
यहां की फोर्ट नॉक्स बिल्डिंग में सोने का पहाड़ छिपा हुआ है.
वर्तमान में फोर्ट नॉक्स में लगभग 147 मिलियन आउंस सोना है.
इसके अलावा कांगो में भी सोने के भंडार पाए जाते हैं.
Next:
दिमाग को तेज करने के लिए करना होगा ये काम
Click To More..