Feb 6, 2025, 02:50 PM IST

ये मुस्लिम शासक थे हनुमान जी के परम भक्त, बनवाए थे कई मंदिर

Sumit Tiwari

लगभग हर मजहब में हनुमान जी के भक्त तो मिल ही जाते हैं. 

आज हम आपको दो ऐसे हनुमान मंदिरों के बारें में बनाते जा रहा है जिन्हें मुस्लिम शासकों ने बनवाए थे. 

ऐसा माना जाता है कि अयोध्या का हनुमान गढ़ी मंदिर आज से करीब 300 साल बना था. 

कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण सुल्तान मंसूर अली ने करवाया था. 

एक बार सुल्तान मंसूर अली का बेटा बीमार पड़ गया था तब उन्होंने हनुमान जी से दुआ मांगी थी. जिसके बाद वह सही हो गया था. 

बेटे के ठीक होने के बाद ही सुल्तान अली ने हनुमान गढ़ी मंदिर बनवाया था. 

लखनऊ का अलीगंज महावीर हनुमान मंदिर का निर्माण नवाब सआदत अली खान की मां आलिया ने करवाया था. 

इस मंदिर का निर्माण 6 जून 1783 को किया गया था. यहां पर बड़ा मंगल मनाने की परंपरा भी है.