Apr 6, 2025, 02:31 PM IST
दुबई से इन चीजों को नहीं ला सकते भारत
Sumit Tiwari
क्या आप जानते है कि अगर कोई दुबई से भारत आ रहा है तो वह वहा से क्या-क्या समान नहीं ला सकता
अगर यात्री दुबई से भारत आ रहा है तो वह अपने साथ किसी भी प्रकार की नशीली दवाएं नहीं ला सकता.
भारत लौटते समय व्यक्ति कच्चा हाथीदांत जैसी कोई भी चीज नहीं ला सकता.
इसके अलावा गैंडे का सींग भी दुबई से भारत लाना वर्जित हैं.
अगर कोई जुए के उपकरण लेकर दुबई से भारत जा रहा है तो उसे एयरपोर्ट पर ही रोक लिया जाएगा.
आप अगर पुरुष यात्रि है तो दुबई से आप 20 ग्राम से ज्यादा सोना नहीं ला सकते.
दुबई से सोना लाने की भी दो शर्ते है एक इसका मूल्य 50000 से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
दूसरी सर्त ये है कि इस सोने का उपयोग केवल और केवल आभूषण बनने में ही होना चाहिए.
Next:
किस साइंटिस्ट ने की थी ब्लड ग्रुप की खोज?
Click To More..