Nov 24, 2024, 03:07 PM IST

इस देश का पासपोर्ट है सबसे मंहगा

Sumit Tiwari

अगर आप दूसरे देश जाना चाहते है तो पासपोर्ट सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक हैं. 

इससे आपकी राष्ट्रीयता और निजी पहचान के साथ कई जानकारी मिल जाती है. 

लेकिन क्या आप जानते है कि किस देश का पासपोर्ट सबसे महंगा है.

मैक्सिको का पासपोर्ट दुनिया में सबसे महंगा हैं. 

मैक्सिको के पासपोर्ट की कीमत अमेरिका के पासपोर्ट की कीमत से ज्यादा है. 

मैक्सिको के पासपोर्ट की कीमत 19,481.75 रुपये हैं. यह पासपोर्ट 10 साल के लिए वैध होता है.

इसके बाद अमेरिका और ऑस्टेलिया का स्थान आता है. 

जिसकी कीमत क्रमश: 13,868 और 19,041 रुपये हैं.