Feb 12, 2025, 02:20 PM IST
मोटापे में नंबर 1 है ये देश, आंकड़े कर देंगे हैरान!
Raja Ram
रिसर्च के मुताबिक, इस देश के 10 में से 9 लोग मोटापे से ग्रसित हैं. आइए जानते हैं इस अनोखे देश के बारे में.
दुनिया में जहां लोग फिटनेस पर जोर देते हैं, वहीं एक देश ऐसा भी है जहां अधिकतर लोग मोटे हैं और इसे एन्जॉय भी करते हैं!
'ऑवर वर्ल्ड इन डेटा' की रिसर्च के अनुसार, 195 देशों में से नॉरू दुनिया का सबसे मोटा देश है.
यह एक छोटा सा द्वीप देश है जो प्रशांत महासागर में स्थित है. इसकी कुल जनसंख्या करीब 12,000 है.
रिपोर्ट के मुताबिक, यहां 90% लोग मोटापे से ग्रसित हैं और औसतन वजन 100 kg के आसपास है.
इस देश में प्रोसेस्ड फूड और कम शारीरिक गतिविधियों के कारण मोटापा बढ़ा है. यहां हेल्दी फूड की उपलब्धता भी सीमित है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पलाऊ और तीसरे नंबर पर कुक आइलैंड्स हैं, जहां भी मोटापे की दर काफी ज्यादा है.
Next:
तेज दिमाग वाली औरतों में होती हैं ये 7 आदतें
Click To More..