Oct 5, 2023, 10:34 PM IST
किंग कोबरा यह नाम सुनते ही आदमी के पसीने छूटने लगते हैं. 12-15 फीट लंबे विशालकाय सांप का डंक घोड़े को भी कुछ ही पलों में मार देता है, लेकिन किंग कोबरा खुद भी की जानवरों से डरता है.
किंग कोबरा सांप को नेवला ही अपना दुश्मन नहीं लगता है बल्कि हिमालय के ऊंचे पहाड़ों में मिलने वाली एक बकरी भी उसे खौफजदा कर देती है. यह बकरी किंग कोबरा को भी कच्चा चबा जाती है.
हिमालय के जंगलों में पाई जाने वाली इस बकरी का नाम है मारखोर (Markhor Goat), जो किंग कोबरा ही नहीं बाकी जहरीले सांपों को भी खा जाती है.
हिमालयी इलाकों में मारखोर बकरी के लिए मशहूर है कि ये सांपों की पक्की दुश्मन होती है और अपने इलाकों में उन्हें कुत्तों की तरह सूंघकर खोज निकालने के बाद मार देती है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मारखोर बकरी जहां भी सांप को देखती है, वहीं अलर्ट मोड में आ जाती है और उसे अपने शक्तिशाली खुरों के नीचे पीट-पीटकर मार देती है.
मारखोर बकरी को कितना खतरनाक माना जाता है, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का LOGO सांप चबाती हुई मारखोर बकरी ही है.
मारखोर बकरी आम बकरियों जैसी नहीं होती बल्कि ये बेहद विशालकाय होती है. पूरी तरह विकसित मारखोर बकरी 6 फुट तक लंबी हो सकती है और इसकी ऊंचाई भी 5 से 6 फुट तक हो सकती है.