Jan 3, 2025, 12:31 AM IST

इस राज्य में नहीं मिलता एक भी किंग कोबरा

Kuldeep Panwar

दुनिया में सांपों की 3,000 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं. भारत में भी सांपों की 350 से ज्यादा प्रजाति पाई जाती हैं, जिनमें 17% जहरीली हैं.

भारत में सबसे ज्यादा तरह के सांप केरल में पाए जाते हैं, लेकिन देश में कहीं भी जाओ तो सबसे ज्यादा डर किंग कोबरा के नाम से लगता है.

किंग कोबरा के अलावा भारत में करैत और रसैल वाइपर सबसे जहरीले सांपों में से हैं, जिनके डंसते ही आप दुनिया से रवाना हो सकते हैं.

भारत के किसी भी हिस्से में चले जाएं, आपको सांप जरूर दिखेगा. लेकिन एक राज्य ऐसा भी है, जहां किंग कोबरा तो क्या कोई सांप नहीं दिखेगा.

हम बात कर रहे हैं फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन लक्षद्वीप की, जो 32 वर्गकिलोमीटर में फैले 36 द्वीपों से मिलकर बना केंद्र शासित प्रदेश है. 

करीब 64,000 की आबादी वाले लक्षद्वीप पर सांप के अलावा कुत्ते भी नहीं पाए जाते हैं. इस कारण इसे रेबीज फ्री स्टेट भी कहा जाता है.

लक्षद्वीप के 36 में से 10 पर ही आबादी है. यहां 96% आबादी मुस्लिम है, जबकि बाकी 4% आबादी हिंदू, बौद्ध व ईसाई धर्म को मानने वाले हैं.

लक्षद्वीप यदि भारत का स्नेक फ्री स्टेट है, तो दुनिया में ऐसे देश भी हैं, जहां सांप नहीं मिलता है. ऐसे ही दो देश आयरलैंड और न्यूजीलैंड भी हैं.