Dec 4, 2024, 01:29 PM IST
भारत नहीं तो कौन है दुनिया का सबसे पुराना देश?
Sumit Tiwari
अगर आपको लगता है कि दुनिया का सबसे पुराना देश भारत है तो आप गलत हैं.
आज पूरी दुनिया में छोटे-बड़े सब मिलाकर कुम 195 देश हैं.
वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू की लिस्ट के अनुसार ईरान को दुनिया सबसे पुराना देश बताया गया है.
ये लिस्ट बताती है कि इस देश में करीब 1 लाख सालों से लोग रहते हैं.
इस रिपोर्ट के मुताबिक ईरान की सभ्यता 3200 ईसा पूर्व में विकसित हुई थी.
इस लिस्ट के मुताबिक भारत दुनिया का दूसरा सबसे पुराना देश है.
ये लिस्ट बताती है कि भारत की सभ्यता करीब 2000 साल पुरानी है.
वहीं भारत के इतिहास की बात करें तो ये लगभग 5000 हजार साल पुराना हैं.
Next:
Virat Kohli के ब्लड ग्रुप वाले लोगों में होती है ये खासियत!
Click To More..