Jan 8, 2025, 04:48 PM IST
ये है दुनिया का सबसे खुशहाल देश, जहां हर कोई Happy
Raja Ram
यह देश हर साल World Happiness Report में शीर्ष पर रहता है.
दुनिया के खुशहाल देशों की सूची में यह देश लगातार पहले स्थान पर रहता है. इसका कारण यहां की सरकार का नागरिकों पर ध्यान और हर वर्ग के लिए समान अवसर हैं.
यहां की सरकार अपने GDP का 20% से ज्यादा सामाजिक सेवाओं पर खर्च करती है. इसमें पेंशन, बेरोजगारी भत्ता और स्वास्थ्य देखभाल शामिल है.
देश की 70% जनता यहां की स्वास्थ्य सुविधाओं से संतुष्ट है. यह आंकड़ा बाकी देशों की तुलना में बेहद उच्च है.
यह देश विश्व आर्थिक मंच की लैंगिक समानता रिपोर्ट में सबसे आगे है. यहां की संसद में 46% महिलाएं हैं, और नगरपालिका स्तर पर यह आंकड़ा 40% है.
यहां की सरकार माता-पिता को 160 दिनों तक parental leave देती है. माताओं को गर्भावस्था में अतिरिक्त 40 दिन की छुट्टी मिलती है.
यह देश सबसे कम वायु प्रदूषण का दावा करता है और पर्यावरण के प्रति जागरूक देशों में टॉप 10 में शामिल है.
देश में स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक पूरी तरह मुफ्त है. सिर्फ 2% छात्र निजी संस्थानों में पढ़ते हैं.
यह देश है फिनलैंड.
यहां के लोग परिवार और काम में सही संतुलन बना पाते हैं. यही वजह है कि लोग तनावमुक्त और खुश रहते हैं.
Next:
शराब की एक बोतल पर सरकार कितनी कमाई करती है
Click To More..