Jan 10, 2025, 02:56 PM IST
ये है हिंदी का सबसे बड़ा शब्द
Raja Ram
हिंदी भाषा की समृद्धि और विशालता के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं इसका सबसे बड़ा शब्द कौन-सा है?
यह शब्द इतना लंबा है कि इसे एक बार में पढ़ पाना मुश्किल हो सकता है.
क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि इसमें कितने अक्षर होंगे?
जी हां, इस शब्द में कुल 24 अक्षर और 10 मात्राएं हैं. यह वास्तव में हिंदी शब्दावली का सबसे बड़ा शब्द माना जाता है.
इस शब्द का संबंध एक ऐसे वाहन से है, जो हर रोज हमारी जिंदगी का हिस्सा है. अनुमान लगाइए, वह क्या हो सकता है?
यह शब्द रेलगाड़ी से जुड़ा है. जी हां, यह शब्द रेलवे के एक खास उपकरण से संबंधित है.
जब आप इसका मतलब जानेंगे, तो आपको यह सुनकर आश्चर्य होगा कि यह कितना दिलचस्प है. तैयार हो जाइए!
यह शब्द है – 'लौहपथगामिनिसूचकदर्शकहरितताम्रलौहपट्टिका.' क्या आप इसे एक बार में पढ़ सकते हैं?
इसका मतलब है 'रेल की पटरियों के किनारों पर लगे हरे रंग के लोहे से बने लिखित निर्देश बोर्ड.'
Next:
World Hindi Day: भारत के अलावा इन देशों में खूब बोली जाती है हिंदी
Click To More..