Nov 17, 2024, 11:04 AM IST
भारत में ही शुरू हुआ इस्लाम का ये पंथ
Aditya Prakash
इस्लाम एक एकेश्वरवादी मजहब है. यहां केवल एक ईश्वर की उपासना की जाती है, जिन्हें अल्लाह करते हैं.
इस्लाम को मानने वाले मुसलमान कहलाते हैं.
इस्लाम के भी कई सारे सेक्ट मौजूद हैं. इनमें सुन्नी इस्लाम, शिया इस्लाम, सूफ़ी इस्लाम और अहमदिया इस्लाम प्रमुख हैं.
अहमदिया संप्रदाय की शुरुआत भारत में ही हुई है.
19वीं शताब्दी के दौरान अहमदिया भारत में इस्लाम के भीतर एक आंदोलन के रूप में उभरा.
अहमदिया सेक्ट का मानना है कि यह इस्लाम धर्म के बाद के दिनों के पुनरुत्थान की अगुवाई करता है.
इस सेक्ट की स्थापना मिर्ज़ा ग़ुलाम अहमद (1835-1908) ने की थी.
मिर्ज़ा ग़ुलाम अहमद का जन्म पंजाब के कादियान में हुआ था, जो आज के समय में गुरदासपुर जिले में पड़ता है.
अहमदियाओं को पाकिस्तान में उनके धार्मिक विचारों की वजह से सांप्रदायिक हिंसा का समना करना पड़ता है, वहां उन्हें काफिर घोषित कर दिया गया है.
Next:
10 खतरनाक 'रहस्यमय' जानवर, जिनके नजदीक नहीं जाना चाहिए
Click To More..