Dec 19, 2024, 02:36 PM IST

ये अनोखी बस पानी में जाते ही बन जाती है बोट 

Akanchha Singh

ये अनोखी बस पानी में जाते ही बन जाती है बोट 

ये अनोखी बस पानी में जाते ही बन जाती है बोट 

दुनिया में कई अनोखी चीजें हैं. इंसान अपनी सुविधा के साथ आविष्कार करता रहता है.

नीदरलैंड में एक अनोखी बस है, जिसे Amfibus के नाम से जाना जाता है.

इस बस की खासियत यह है कि सड़क पर तो यह बस रहती है, लेकिन पानी में जाते ही बोट बन जाती है.

जब भी ये बस सड़क से पानी में जाती है तो लोग इससे घबराते नहीं है, क्योंकि उनको मालूम है वो नदी को आराम से पार कर लेंगे.

इस बस को DAT (डच एम्फीबियस ट्रांसपोर्ट) द्वारा बनाया गया है.  बता दें कि यह एक हाइब्रिड वाहन है.

वहीं इस बस का इस्तेमाल 10 वर्षों से हो रहा है. इसका उपयोग डच शहरों में किया जाता है.

वहीं इस बस का इस्तेमाल 10 वर्षों से हो रहा है. इसका उपयोग डच शहरों में किया जाता है.

वहीं इस बस का इस्तेमाल 10 वर्षों से हो रहा है. इसका उपयोग डच शहरों में किया जाता है.