Sep 9, 2024, 09:03 AM IST

कब जवान होता है भेड़िया

Anamika Mishra

यूपी के बहराइच में भेड़िये का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.  

वन विभाग कई दिनों से भेड़िये को पकड़ने की कोशिश कर रहा है.

भेड़िया अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है. 

ऐसे में कई लोगों को भेड़िये के बारे में जानने का इच्छा हुई होगी. 

आज हम आपको भेड़िये के प्रजनन से जुड़ी बातें बताने वाले हैं.  

एक रिपोर्ट के अनुसार भेड़िये का प्रजनन काल फरवरी और मार्च में होता है. 

60 से 63 दिन के गर्भधारण अवस्था के बाद मई के मध्य में इनके शावक पैदा होते हैं.

प्रजनन के समय मादा भेड़िया 3 वर्ष की वहीं नर 2 वर्ष का होता है. 

ऐसे में कहा जा सकता है की मादा भेड़िया 3 साल में और नर 2 साल में जवान होते हैं.