Sep 25, 2023, 08:14 AM IST

कनाडा के अलावा इन देशों में भी हैं पढ़ाई के अच्छे मौके

DNA WEB DESK

कनाडा के अलावा भी भारतीय छात्रों के लिए विदेश में पढ़ने के बेशुमार मौके हैं.

ब्रिटेन भी पढ़ाई के लिए बेहतरीन जगह है. यहां ऑक्सफोर्ड, कैंब्रिज और इंपीरियल जैसे संस्थान हैं.

अमेरिका में हावर्ड, सैनफोर्ड, MIT जैसे इंस्टीट्यूट हैं, जहां पढ़ने के लिए भारतीय छात्रों में क्रेज होता है.

ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न और सिडनी यूनिवर्सिटी भी भारतीय छात्रों को लुभाती है.

न्यूजीलैंड में भी ऐसे कई विश्ववविद्यालय हैं, जहां भारतीय छात्र पढ़ने के लिए बेताब रहते हैं. विश्व प्रसिद्ध विक्टोरिया यूनिवर्सिटी यहीं हैं.

UAE भी विदेश में पढ़ाई के लिए बेहतरीन जगह है.

फैशन, डिजाइनंग और इंजीनियरिंग के लिए फ्रांस भारतीय छात्रों का पसंदीदा देश है.

नीदरलैंड में बिजनेस, इकॉनमी की पढ़ाई के लिए भारतीय छात्र जाते हैं. वर्ल्ड फेम एम्सटर्डम यूनिवर्सिटी यहीं है.

सऊदी अरब में भी भारतीय छात्र इन दिनों पढ़ने जा रहे हैं.