Jul 6, 2024, 01:52 PM IST

इन 10 देश में ड्रग्स जैसी है मोबाइल की लत, जानें भारत का नंबर

Kuldeep Panwar

एंटरटेनमेंट से खरीदारी तक, स्मार्टफोन हमारे रूटीन का इतना अटूट हिस्सा बन चुके हैं कि इनके बिना जिंदगी की कल्पना भी मुश्किल लगती है.

'हर हाथ में मोबाइल' का नारा आज की तारीख में पूरी तरह फलीभूत दिखाई दे रहा है, लेकिन यह नारा हमारी हेल्थ पर भी भारी पड़ रहा है.

हाल ही में आई रिसर्च के मुताबिक, स्मार्टफोन का यूज अब लोगों में नशीली दवाओं यानी ड्रग्स की लत जैसा बन गया है, जिसके बिना आप रह नहीं सकते.

McGill यूनिवर्सिटी की रिसर्च रिपोर्ट में है कि कैसे स्मार्टफोन्स इंसान को ऐसी मानसिक बीमारी दे रहे हैं, जिसमें आप फोन के बिना जिंदा नहीं रह सकते.

World of Statistics ने इस रिपोर्ट के आधार पर उन देशों की लिस्ट शेयर की है, जिनमें स्मार्टफोन्स एडिक्शन सबसे ज्यादा दिख रहा है. इनमें भारत भी शामिल है.

इस लत के शिकार होने वाले दुनिया के टॉप-10 देशों में भारत का भी नाम शामिल है, जहां करीब 60 करोड़ लोग स्मार्टफोन्स का रोजाना उपयोग करते हैं.

स्मार्टफोन्स एडिक्शन का शिकार होने वाले देशों की सूची में चीन का नाम सबसे ऊपर है. सऊदी अरब दूसरे और मलेशिया तीसरे नंबर पर है.

टॉप-10 लिस्ट में ब्राजील का चौथा, दक्षिण कोरिया का 5वां, ईरान का 6वां, कनाडा का 7वां, तुर्की का 8वां, मिस्र का 9वां और नेपाल का 10वां नंबर है. 

भारत स्मार्टफोन्स की लत वाले देशों में 17वें नंबर पर है. यदि भारत में मोबाइल इस्तेमाल करने वाले सभी 1.2 अरब भारतीयों को स्मार्टफोन मिल जाए तो हम ही दुनिया में नंबर-1 होंगे.

भारत से ऊपर इटली 11वें, ऑस्ट्रेलिया 12वें, इजरायल 13वें, सर्बिया 14वें, जापाना 15वें और यूनाइटेड किंगडम यानी ब्रिटेन को 16वें नंबर पर रखा गया है.

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिक्स ने जो टॉप-24 देशों की सूची जारी की है, उनमें भारत के बाद अमेरिका, रोमानिया, बेल्जियम, स्विट्जरलैंड, फ्रांस और जर्मनी का नाम है.