Jul 10, 2023, 06:13 PM IST

Kavita Mishra

जब भी वफादारी की बात होती है, तब कुत्ते नाम जरूर आता है. सबसे वफादार जानवर में शुमार डॉग्स की दुनिया में कई नस्लें हैं. 

डॉग्स की कुछ ब्रीड ऐसी हैं जिनके लिए काफी बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है. हम आपको बताते हैं दुनिया की  सबसे महंगी डॉग्स ब्रीडस के बारे में…..

तिब्बतन मस्तिफ डॉग- तिब्बतन मस्तिफ मूल रूप से तिब्बत में पाया जाने वाला कुत्ता है. जिसकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपए है.

 फ़राओ हाउंड - हाउंड मेल की हाइट हाउंड फीमेल से थोड़ी ज़्यादा लम्बी होती है. जिसकी कीमत 5 लाख रुपये है.

रोटवायलर डॉग - रॉटविलर डॉग दुनिया भर में फेमस है. रॉटविलर डॉग कई देशों की पुलिस में भी शामिल है.  इस डॉग के लिए आपको लगभग पौने तीन लाख रुपए खर्च करने होंगे.

जर्मन शेफर्ड डॉग - मंहगे डॉग में जर्मन शेफर्ड नस्ल भी शामिल है. जिसे लाखों रुपये में खरीदा जाता है.

अकिता - अकिता नॉर्थ जापान के पहाड़ों की बड़े कुत्तों की एक नस्ल है. इस कुत्ते की कीमत 2 लाख 32 हजार रुपए से शुरू होकर कई लाखों में है.

चाउ चाउ - चाउ चाउ चीन की नस्ल का कुत्ता है. यह डॉग करीब 2 लाख रुपए की शुरुआती कीमतों पर बिकते हैं.

एस्किमो कुत्ता - कैनेडियन एस्किमो नस्ल के कुत्तो की कीमत 3 लाख 99 हजार रुपए से शुरू होती है.

सालुकी - गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक सालुकी डॉग ब्रीड सबसे पुरानी ब्रीड है. इस डॉग की शुरुवाती कीमत लाखों में है.