May 10, 2023, 09:10 AM IST

कंगाल पाकिस्तान के ये ब्रांड हैं बेहद अमीर, खरीदने में बिगड़ जाएगा बजट

DNA WEB DESK

पाकिस्तान भले ही आर्थिक तौर पर बदहाल हो पर वहां के कुछ ब्रांड्स की मांग दुनियाभर में है.

पाकिस्तान की महंगाई दर 36.4 फीसदी तक पहुंच गई है. पाकिस्तान श्रीलंका को पीछे छोड़ रहा है.

पाकिस्तान की आवाम दाल, चावल और रोटी के लिए संघर्ष कर रही है.

बदहाल पाकिस्तान के कुछ ब्रांड्स की लोकप्रियता दुनियाभर में है.

रूह अफजा गर्मीभर भारत में खूब बिकता है. यह पाकिस्तानी ब्रांड है.

पाकिस्तान का Bar.B.Q Tonight दुनियाभर में लोकप्रिय है. इसके आउटलेट्स दुनियाभर में है.

पाकिस्तान का ड्रिंक ब्रांड पकोला दुनियाभर में बेहद पॉपुलर है.

पाकिस्तान का स्टूडेंट बिरयानी ब्रांड अब दुनियाभर में फैल चुका है.

पाकिस्तान का खादी ब्रांड भी बेहद पॉपुलर है. अमेरिका, अरब और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में इसके आउटलेट्स हैं.

पाकिस्तान का फैशन ब्रांड जुनैद जमशेद भी दुनियाभर में बिकता है.

आमिर अदनान,चेन वन और गुल अहमद जैसे ब्रांड्स को कौन भूल सकता है.

पाकिस्तान का मारखोर फुटवियर ब्रांड भी खासा लोकप्रिय है.