Sep 1, 2024, 01:54 PM IST

क्या है रेलवे टिकट में PNR नंबर का फुल फॉर्म?

Anuj Singh

भारत देश की ज्यादातर आबादी रेलवे से सफर करती है. 

भारत में ट्रेन से सफर करना सबसे यादगार और मजेदार माना जाता है.

भारत में हर रोज ढाई करोड़ से अधिक यात्री 13 हजार से अधिक ट्रेनों में सफर करते हैं.

भारत में हर दिन लगभग 22,593 ट्रेनें संचालित होती हैं. 

जब भी कोई यात्री ट्रेन का टिकट काटता है तो उसे एक PNR नंबर मिलता है.

लेकिन क्या आप जानते उस PNR नंबर फुल फॉर्म क्या है?

रेलवे टिकट में PNR नंबर का फुल फॉर्म 'पैसेंजर नेम रिकॉर्ड' है.

PNR नंबर का इस्तेमाल यात्रियों को ऑनलाइन चेक-इन और बुकिंग मैनेज करने में मदद करता है.

रेलवे टिकट में PNR नंबर 10 अंकों का होता है.