Sep 1, 2024, 05:02 PM IST

इस सब्जी को कभी नहीं काटती हैं महिलाएं ,जानिए इसके पीछे की वजह

Anuj Singh

घर में सब्जी बनाने की सारी जिम्मेदारी घर की महिलाओं के ऊपर होता है. 

भारत में ऐसे कई सारे चीजें सदियों से फॉलो की जाती रही हैं.

इन्हीं चीजों में से एक सब्जी को लेकर भी रिवाज है, जिसे महिलाएं फॉलो करती हैं.

यूपी बिहार के गांवों में आज भी इस रिवाज का पालन महिलाओं द्वारा किया जाता है.

महिलाएं कभी भी कोंहड़ा (कद्दू) नहीं काटती हैं.

मान्यताओं में कद्दू को बड़े बेटे के तरह माना जाता है, जिस कारण महिलाएं इसे नहीं काटती हैं.

कोंहड़ा(कद्दू) को महिलाएं घर के किसी पुरुष या किसी बच्चे से कटवाती हैं.

उत्तर भारत में हर एक भोज कार्यक्रम में कद्दू की सब्जी बनना तय माना जाता है.

मान्यता है कि किसी भी शुभ कार्य में कद्दू की सूखी सब्जी जरूर बनती थी.