Sep 2, 2024, 01:40 PM IST

सांप कहां से लेता है सांस?

Anuj Singh

सांप से हर कोई डरता है, उसके जहर से लोगों की मौत हो जाती है.

सांप फुफकारता है और अपनी पसलियों को फैला कर लोगों को डराता है.

सांप लगभग 15 दिन तक भूखा रह सकता है.

सांप के पास नाक नहीं होता है तो वो सांस कैसे लेता है.

सांपों के पास दो फेफड़े होते हैं, जिसमें से वो एक से काम करता है.

सांप के पास नाक नहीं होती है वह जीभ से सांस लेता है.

सांपों की क्षमता बाकी शारीरिक इंद्रियों से कमजोर होती है. 

कई मान्यताओं का ये भी मानना है कि सांपों के मुंह में एक छोटा सा छेद होता है, जिससे वह सासं लेता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है.डीएनए हिन्दी इसकी पुष्टि नहीं करता है.