Sep 2, 2024, 01:42 PM IST

किस सांप के पास होती है नागमणि?

Anuj Singh

नागमणि का उल्लेख हिंदु पुराणों में पाया जाता है.

पूरे विश्व में सैंकड़ों तरह के सांप पाए जाते हैं.

नागमणि से जुड़ी कई सारी हम सबने किताबों में भी पढ़ी है.

लेकिन क्या सच में किसी सांप के पास नागमणि पाई जाता है.

लोककथाओं में इच्छाधारी नाग और नागिन का जिक्र किया जाता है.

नागमणि हासिल करने के लिए तांत्रिक इच्छाधारी नाग जोड़े को मारना चाहते हैं. 

नागमणि को शक्ति , समृद्धि, और धन का प्रतीक माना जाता है.

दुनिया कई तरह के सांप पाए जाते हैं, जिनमें से एक है कोबरा.

माना जाता है कोबरा के पास नागमणि पाई जाती है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है.डीएनए हिन्दी इसकी पुष्टि नहीं करता है.