Dec 27, 2024, 02:59 PM IST
क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा शहर भी है जिसे सिटी ऑफ रोमांस कहा जाता है.
वैसे तो अब तक फ्रांस के पेरिस को दुनिया का सबसे रोमांटिक शहर माना जाता रहा है.
लेकिन अब इस खिताब को पेरिस अपने नाम करता जा रहा है.
आज हम जिस शहर की बात कर रहे है उसे झीलों का शहर कहा जाता है.
इस शहर का नाम है उदयपुर जिसे सिटी ऑफ रोमांस के नाम से जाता है.
दयपुर में कई खूबसूरत झीलें हैं, जिनके किनारे लव वर्ड्स और कपल बोटिंग करने जा सकते हैं.
इस शहर का इतिहास भी उतना ही आकर्षक हैं, जो कि सिसोदियां राजवंश से जुड़ा हुआ है.