Feb 22, 2024, 07:51 AM IST

बिना नाम का है ये रेलवे स्टेशन, अजीब है बेनाम होने की वजह

Kavita Mishra

भारत में 7000 से भी ज्यादा रेलवे स्टेशन हैं. जिनसे लाखों लोग हर दिन ट्रेन पकड़ते हैं. 

हर रेलवे स्टेशन का नाम भी होता है लेकिन क्या आप भारत के एक ऐसे स्टेशन के बारे में जानते हैं, जिसका कोई नाम नहीं है. 

अब आपको लग रहा होगा कि अगर किसी रेलवे स्टेशन का नाम नहीं है तो वहां लोग टिकट कैसे लेते होंगे. 

आइए हम आपको स्टेशन का नाम न होने के पीछे का कारण बताते हैं. 

ये रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. 

बांकुरा-मैसग्राम रेल लाइन पर स्थित यह स्टेशन दो गांवों रैना और रैनागढ़ के बीच में पड़ता है.

रैना और रैनागढ़ के बीच में होना ही इसका नाम न होने की वजह है. ऐसा कहा जाता है कि इस स्‍टेशन को 2008 में तैयार किया गया था.

 उस समय इस स्‍टेशन का नाम रैनागढ़ रखा गया लेकिन इस स्टेशन की बिल्डिंग का निर्माण रैना गांव की जमीन पर किया गया था, इसलिए रैना गांव के लोगों को ये बात अच्‍छी नहीं लगी और इसके नाम को लेकर विवाद छिड़ गया.

 ये विवाद इतना बढ़ गया कि रेलवे बोर्ड तक पहुंच गया. इस विवाद के चलते रेलवे ने यहां लगे सभी साइन बोर्ड्स से स्टेशन का नाम मिटा दिया. रेलवे की तरफ से आज भी स्‍टेशन का टिकट रैनागढ़ के नाम से ही जारी किया जाता है.