Apr 1, 2024, 11:49 PM IST

इस तोते में बसती है दो पंछियों की जान 

Puneet Jain

दुनिया में आपने कई तरह के पंछी देखें होंगे लेकिन क्या आपने कभी ऐसे पंछी के बारे में सुना है जिसके शरीर में दो पंछी होते हैं. 

 हम बात कर रहे हैं, हाफ-साइडर बडगेरिगर की. यह एक दुर्लभ पक्षी है. 

जब भी आप इस पक्षी को ध्यान से देखेंगे तो आपको इसके एक ओर अलग रंग और दूसरी ओर अलग रंग दिखाई देगा. 

सबसे मजेदार बात ये है कि इन दोनों हिस्सों का डीएनए भी अलग-अलग होता है. 

जानकारी के मुताबिक, हाफ-साइडर पक्षी वास्तव में एक जुड़वा जीव हैं क्योंकि इनके एक ही शरीर में दो पक्षी जुड़े होते हैं.

यह तब होता है, जब एक मादा पक्षी एक ही समय पर अपने ओवरी से दो Yolk छोड़ती है. 

दोनों के अलग-अलग स्पर्म द्वारा Fertilized होने के बाद वह दोनों एक हो जाते हैं.

यह पक्षी एक साथ जुड़े हुए दो बेबी बजी का कॉम्बिनेशन है. जिसके कारण इनके अंदर डीएनए के दो अलग सेट होते हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना पूरी तरह से एक्सीडेंटल होती है.