Oct 3, 2024, 05:00 PM IST

दुनिया का सबसे पुराना 'अब्राहमिक धर्म' कौन सा है?

Aditya Prakash

यहूदी धर्म दुनिया का सबसे पुराना एकेश्वरवादी यानी अब्राहमिक धर्म है.

ऐसा माना जाता है कि यहूदी धर्म का इतिहास 690 ईसा पूर्व से भी पहले शुरू हुआ था.

इस धर्म के अनुयायी एक ही खुदा में यकीन करते हैं.

राजा दाऊद के पुत्र सुलैमान ने करीब 1000 ई.पू. यरूशलेम में शासन किया था.

उनके समय में यहूदियों का पहला पवित्र मंदिर वहां बनाया गया था.

इस मंदिर को टेंपल मॉउंट कहा जाता है. ये यहुदियों का सबसे पवित्र स्थल है. 

आज दुनिया में करीब 14 मिलियन यहूदी हैं.

वे मुख्य रूप से इज़रायल और अमेरिका में रहते हैं.