Mar 17, 2025, 03:17 PM IST
कौन थी 'चुड़ैल रानी' जिसने मोहम्मद गजनवी के छुड़ा दिए थे पसीने
Sumit Tiwari
हम आपको रानी दिद्दा की बारे में बताने जा रहे हैं. दुश्मन इन्हें 'चुड़ैल रानी' भी कहते थे
रानी दिद्दा ने अकेले दम पर 40 सालों तक कश्मीर पर राज किया था.
ऐसा माना जाता है कि रानी दिद्दा को उनके जन्म के समय अपशकुन कहा गया था.
राजतरंगिणी के अनुसार, दिद्दा लोहार राजवंश के सिंहराजा की बेटी थीं.
26 साल की उम्र में दिद्दा का विवाह कश्मीर के एक राजा क्षेमगुप्त से हो गया था.
उस समय वहां के सरदार रानी दिद्दा को पसंद नहीं करते थे इसलिए उन्हें बदचलन और चुड़ैल कहने लगे.
कश्मीरी लेखक आशीष कौल की 'दिद्दा: कश्मीर की योद्धा रानी' में जिक्र मिलता है कि रानी दिद्दा ने गजनवी को दो बार हराया था.
Next:
लड़कियों से दिल की बात नहीं कह पाते ऐसे लड़के
Click To More..