Aug 16, 2023, 01:10 AM IST

गंगा में डूबे ऋषिकेश में शिवजी, केदारनाथ आपदा जैसा मंजर, देखें तबाही के VIDEO

Kuldeep Panwar

उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से नदियां उफान पर हैं.

गंगा की सभी नदियों भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी में पानी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

इस कारण गंगा में आए उफान ने 10 साल पुरानी केदारनाथ आपदा का मंजर याद दिला दिया है.

ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन के सामने गंगा में बनी शिवजी की मूर्ति एक बार फिर पानी में डूब गई है.

गंगा में बाढ़ का इतना उफान है कि केदारनाथ आपदा की ही तरह पानी शिवजी  मूर्ति के ऊपर से बहने लगा है.

इस नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोगों को अनहोनी की चिंता सताने लगी है.

केदारनाथ आपदा में भी मूर्ति बह गई थी, जिसे दोबारा स्थापित किया था. जो अब फिर क्षतिग्रस्त हो गई है.

बाढ़ से पूरे राज्य में ही आपदा जैसा मंजर है. बद्रीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी के पास दोबारा NH कट गया है.

पंच केदार में से एक मद्महेश्वर घाटी में 52 लोग फंसे थे, जिन्हें SDRF ने रस्सियों से रेस्क्यू कर लिया है.

जोशीमठ में मकान गिरने से मंगलवार देर रात 7 मजदूर दब गए हैं, जिन्हें रेस्क्यू करने की कोशिश चल रही है.

रूद्रप्रयाग जिले में पुलों के गिर जाने से जंगल में फंस गए लोगों को बचाव दलों ने रेस्क्यू किया है.