Sep 29, 2023, 09:29 AM IST

दुनिया का सबसे छोटा देश जिसका इलाका है नोएडा से भी कम

DNA WEB DESK

दुनिया के सबसे छोटे देश का नाम वेटिकन सिटी है.

यूरोप के इस देश का क्षेत्रफल महज 44 हेक्टेयर है.

इस देश की आबादी 1,000 से भी कम है.

यहां की भाषा लैटिन है. रोमन आर्ट की निशानियां इस शहर में मौजूद हैं.

वेटिकन सिटी, कैथोलिक समुदाय के लोगों के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल है.

यहां कैथोलिक चर्च के नेता पोप रहते हैं. दुनियाभर के लोग यहां घूमने आते हैं.

पर वेटिकन सिटी नोएडा से भी आकार में छोटा है.

दुनियाभर से लाखों लोग, यहां घूमने आते हैं.

नोएडा का क्षेत्रफल 203 वर्ग किलोमीटर में फैला है.