Mar 24, 2023, 06:09 AM IST

गाय-भैंस भी लेती हैं सोते समय खर्राटे, जानें इसके पीछे का विज्ञान

Kuldeep Panwar

कई रिसर्च में जानवरों के भी इंसानों की तरह खर्राटे लेने की पुष्टि हुई है.

इंसानों की तरह ही जानवरों में भी खर्राटे आना किसी बीमारी का संकेत होता है.

यदि कोई जानवर लगातार खर्राटे लेता है तो वो स्नोरिंग डिसीज से पीड़ित होता है.

रिसर्च के मुताबिक, जानवर भी गलत तरीके से सोने पर खर्राटे लेते हैं.

रिसर्च के मुताबिक, जानवर भी इंसानों जैसे stuffy nose के शिकार होते हैं, उस स्थिति में ज्यादा खर्राटे आते हैं.