May 11, 2023, 12:19 AM IST

भारत की 10 सबसे लंबी रोड टनल्स, जिनमें ड्राइविंग देगी आपको थ्रिल

Kuldeep Panwar

Zoji La tunnel: जम्मू-कश्मीर में बन रही एशिया की सबसे लंबी बाईडायरेक्शनल टनल है.

Sela tunnel: अरुणाचल प्रदेश में बन रही टनल 12.04 किमी लंबी है, जो सेला पास के नीचे दिरांग को तवांग से जोड़ेगी.

Dr. Syama Prasad Mookerjee Tunnel: जम्मू-कश्मीर में चेनानी को नसरी से जोड़ने वाली 9.34 किमी लंबी टनल है.

Atal Tunnel: लेह-मनाली का सफर 4 घंटे कम करने वाली अटल टनल 9.02 किमी लंबी है.

Banihal Qazigund Tunnel: जम्मू-कश्मीर में ही मौजूद ये 2 ट्यूब टनल 8.5 किमी लंबी है.

Z-Morh Tunnel: जम्मू-कश्मीर में बन रही यह टनल 6.5 किमी लंबी है, जो श्रीनगर को कारगिल को Z-शेप में जोड़ेगी.

Aut Tunnel: हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर लारजी डैम रिजर्वेयर के पास मौजूद यह टनल 2.9 किमी लंबी है.

Ghat ki Guni Tunnel: राजस्थान में जयपुर-आगरा हाईवे पर बनी 2.8 किमी लंबी टनल है.

Bhatan Tunnel: महाराष्ट्र में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर मौजूद 1.17 किमी लंबी यह देश की पहली 6 लेन टनल है.

Kuthiran Tunnel: केरल में मौजूद यह 1.6 किमी लंबी 6 लेन रोड टनल त्रिसूर से पलक्कड़ का सफर 2 घंटा कम करती है.